Home News Business

हैड कांस्टेबल ने अपहरण का केस हल्का बनाने के नाम पर ली 10 हजार रिश्वत

Banswara
हैड कांस्टेबल ने अपहरण का केस हल्का बनाने के नाम पर ली 10 हजार रिश्वत
@HelloBanswara - Banswara -

बागीदाैरा पुलिस चाैकी के हैड कांस्टेबल घाटाेल निवासी लालजी भाेई काे मंगलवार दोपहर एसीबी ने चाैकी पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। उसने रिश्वत किशाेरी काे अगवा करने के केस काे हल्का करने का झांसा देकर अाराेपी के परिजनों से ली थी। अाराेपी इस केस का जांच अधिकारी नहीं था। वह महज अाराेपी काे कोर्ट में पेश करने अाैर फाइल संबंधी काम देख रहा था। अाराेपी युवक काे जेल हाे चुकी है अाैर नाबालिग काे परिजनों काे साैंप दी गई। बावजूद इसके अाराेपी युवक के परिजनों काे केस हल्का करने अाैर उनके पक्ष में बयान करने का झांसा देकर पहले 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में 10 हजार रुपए में बात तय हुई। पीड़ित के भाई आनंदपुरी छगनलाल बरसाेड़ अाैर भांजे सुभाषचंद्र ने 1 अप्रैल काे एसीबी में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी के एएसपी माधाेसिंह ने बताया कि मंगलवार काे लालजी तहसील कार्यालय में काेविड-19 की ड्यूटी पर था। उसने परिवादी काे हाेटल पर बुलाया। जहां लाेग ज्यादा होने से चाैकी पर बुलाया। उसने रुपए बैरक की ताक पर रखने का इशारा किया।

किशाेरी के बयान बाकी इसलिए दे रहा था झांसा
कलिंजरा थाने में दर्ज प्रकरण की जांच पहले एसआई मनोहरसिंह फिर हैड कांस्टेबल चंद्रसिंह अाैर अब चाैकी प्रभारी प्रभुलाल कर रहे हैं। अाराेपी हैड कांस्टेबल लालजी काे दाे महीने पहले ही चाैकी पर लगाया था। इसलिए इस केस में अाराेपी युवक अाैर दस्तयाब किशाेरी काे पेश करने अाैर फाइल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। प्रकरण में किशाेरी के काेर्ट में बयान बाकी है। एेसे में हैड परिजनों काे इसी का झांसा देकर रिश्वत की मांग कर रहा था।

शेयर करे

More news

Search
×