बैंक का लोन था, एनओसी नहीं ली ओर जेसीबी बेची दी

बांसवाड़ा| मिलीभगत से बिना बैंक की किश्त भरे व एनओसी लिए जेसीबी वाहन को थर्ड पार्टी को बेचने का मामला सामने आया है। निजी फाइनेंस बैंक ने कोतवाली में दी शिकायत में बताया कि नया तालाब, गढ़ी निवासी कालू मकवाना ने बैंक से संपर्क कर जेसीबी खरीदने के लिए लोन के लिए अप्लाई किया। 18 मार्च को बैंक ने कालू को जेसीबी खरीद के लिए 9 लाख रुपए का लोन स्वीकृत किया। इसके एवज में केले यकलला को 32 हजार रुपए की 36 मासिक किश्त के रूप में फरवरी 2025 तक देनी तय हुई थी। आरोपी कालू द्वार बैंक को लोन की किश्त नहीं जमा करवाने पर बैंक द्वारा संपर्क किया। इस पर आरोपी ने बैंक को लोन की किश्त देने से इनकार कर दिया। बैंक द्वारा खोजबीन करने पर जानकारी मिली कि आरोपी कालू व सह ऋणी धूलजी बामनिया ने अन्य साथियों के साथ मिलीभगत कर लोन की किश्त बिना चुकाए जेसीबी को थर्ड पार्टी को बेच दिया।