Home News Business

पंचायत चुनाव के लिए गाइडलाइन तय, निर्वाचन से जुड़े अधिकारी के मंत्रियाें के दौरे के समय स्वागत में या प्रोटोकाॅल में उपस्थित नहीं हाे सकेंगे

Banswara
पंचायत चुनाव के लिए गाइडलाइन तय, निर्वाचन से जुड़े  अधिकारी के मंत्रियाें के दौरे के समय  स्वागत में या प्रोटोकाॅल में उपस्थित नहीं हाे सकेंगे
@HelloBanswara - Banswara -

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अंकित कुमार सिंह ने पंच-सरपंचों के आम चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालना कराने के निर्देश संबंंधित अधिकारियाें काे दिए हैं। अाचार संहिता लागू हाेने के बाद मंत्रीगण चुनाव से संबंधित निर्वाचित क्षेत्र में चुनाव समाप्ति तक सरकारी दौरे पर नहीं जाएंगे। केवल ऐसी स्थिति में जहां कानून व्यवस्था बिगड़ जाने पर या किसी आपात स्थिति के कारण संबंधित विभाग के मंत्री

की उपस्थिति आवश्यक है वहां उक्त प्रतिबंध लागू नहीं होगा। लेकिन, इसकी सूचना विभाग के शासन सचिव द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। यदि मंत्रीगण चुनाव से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में दौरे पर रहे तो सरकारी वाहन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। यदि निजी वाहन का प्रयोग करते है तो उस पर सायरन आदि का उपयोग नहीं हाेगा।

मंत्रीगण चुनाव से संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में दौरे पर रहे तो चुनाव से संबंधित अधिकारियों को नहीं बुला सकेंगे। वहां स्थित विश्राम गृह, डाक बंगलाें या अन्य सरकारी आवासों का उपयोग नहीं कर सकेेंगे। निर्वाचन से जुड़े अधिकारी के मंत्रियाें के दौरे के समय स्वागत में या प्रोटोकाॅल में उपस्थित नहीं हाे सकेंगे।

अरथूना में चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित, प्रभारी नियुक्त ग्राम पंचायत पादेडी, पचवाड़ में चुनाव के लिए पंचायत समिति कार्यालय अरथूना में चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 02963-228550 रहेगा। नियंत्रण कक्ष राजकीय अवकाश में भी कार्यरत रहेगा। चुनाव में उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन गुरुवार को किया गया।

शेयर करे

More news

Search
×