Home News Business

स्नात्तक और स्नातकोत्तर परीक्षाएं जून में, कॉलेजों में 31 मई तक ग्रीष्मावकाश

Banswara
स्नात्तक और स्नातकोत्तर परीक्षाएं जून में, कॉलेजों में 31 मई तक ग्रीष्मावकाश
@HelloBanswara - Banswara -

कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों में शिक्षण, प्रशिक्षण, सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित रखने का निर्णय लिया है। उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने बताया कि विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए स्थगित परीक्षाओं और आगामी सत्र प्रारंभ करने के संदर्भ में सुझाव देने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी के संयोजन में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की थी, जिसके द्वारा की गई अनुशंसाओं के आधार पर छात्र हित में राज्य सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण 16 अप्रैल से 31 मई तक सभी राजकीय और गैर राजकीय कॉलेजों में ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया। सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना में अब स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की परीक्षा जून के पहले सप्ताह और स्नातक प्रथम, द्वितीय, स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध, वार्षिक, सेमेस्टर समेत अन्य परीक्षाएं 15 जून के बाद होंगी। इसके अलावा स्नातक प्रथम वर्ष और अन्य समकक्ष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अहर्कारी परीक्षा 12वीं पास है, उसके लिए प्रवेश प्रक्रिया 15 जून या 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद शुरू की जाएगी। परीक्षा परिणाम देरी से आने की स्थिति में स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध की कक्षाओं में विद्यार्थियों को अस्थाई प्रवेश देकर पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। प्रोफेशनल पाठ्यक्रम एजुकेशन, विधि, एमबीए की परीक्षाएं और उनके आगामी अकादमिक सत्रारंभ के लिए उनकी संबद्ध नियामक शीर्ष संस्थाओं एनसीटीई, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, एअाईसीटीई के दिशा निर्देशों की पालना में सुनिश्चित की जाएगी।

शेयर करे

More news

Search
×