Home News Business

जीजीटीयू: विधि प्रथम-द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 4 जनवरी से

Banswara
जीजीटीयू: विधि प्रथम-द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 4 जनवरी से
@HelloBanswara - Banswara -

जीजीटीयू के विधि संकाय की प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 4 जनवरी से आयोजित की जाएगी। कुलपति प्रो इंद्र वर्धन त्रिवेदी ने बताया कि बार कांउसिल ऑफ इंडिया के निर्देश की अनुपालना में काेराेना के कारण स्थगित विधि संकाय की LLB प्रथम वर्ष सुबह 11 से 1 बजे अाैर द्वितीय वर्ष शाम 2 से 4 बजे के बीच दाे पारी में हाेगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ नरेन्द्र पानेरी ने बताया कि परीक्षा में स खंड हल नहीं करना है। परीक्षार्थियों के नवीन प्रवेश पत्र दो दिन बाद 30 दिसंबर काे जारी होंगे। वे इसके लिए कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं या फिर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
 

स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध में प्रवेश के लिए 9 तक होंगे आवेदन
बांसवाड़ा| आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के द्वारा राज्य के सभी राजकीय महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध में छात्र हित को देखते हुए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 5 जनवरी कर दिया है। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सरला पंड्या ने बताया कि श्री गोविंद गुरु कॉलेज में अंतरिम वरीयता सूची का प्रकाशन 9 जनवरी को होगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने पूर्व में प्रवेश के लिए आवेदन किया है और जिनको प्रमाण पत्र अपलोड नहीं होने अथवा जाति प्रमाण पत्र सही नहीं होने से संबंधी सूचना मिली है वे बढ़ी हुई तिथि में पुनः नया प्रवेश आवेदन भर सकते हैं।

शेयर करे

More news

Search
×