Home News Business

फन फेस्टिवल; बांसवाड़ा का पहला समर कैंप, जिसके बच्चाें ने की ट्रेकिंग गर्मी में हिल स्टेशन का मजा बांसवाड़ा में, बच्चों को मिला नया अनुभव 

Banswara
फन फेस्टिवल; बांसवाड़ा का पहला समर कैंप, जिसके बच्चाें ने की ट्रेकिंग गर्मी में हिल स्टेशन का मजा बांसवाड़ा में, बच्चों को मिला नया अनुभव 
@HelloBanswara - Banswara -

फन फेस्टिवल; बांसवाड़ा का पहला समर कैंप, जिसके बच्चाें ने की ट्रेकिंग
गर्मी में हिल स्टेशन का मजा बांसवाड़ा में, बच्चों को मिला नया अनुभव

बांसवाड़ा. जिले के बच्चाें का नया त्याेहार 10 मई से 20 जून तक फन फेस्टिवल द समर कैंप जारी है। यह पहला एेसा समर कैंप है, जिसने बच्चाें काे ट्रेकिंग कराई। यानी बांसवाड़ा में ही बच्चाें काे हिल स्टेशन का मजा मिला। कैंप में बच्चाें काे राेज  अलग-अलग प्रकार की एक्टिविटी सिखाई जा रही है। इसी के तहत रविवार काे ट्रेकिंग कराई गई। बच्चाें ने भंडारिया से समयमाता तक बने ट्रैक पर आनंद लिया। करीब 4 किलाेमीटर लंबा यह ट्रैक सभी बच्चाें ने पहली बार देखा। एडवेंचर के दाैरान बच्चाें ने पहाड़ी के ऊपर लंच किया फिर शहर की सबसे ऊंची पहाड़ी से पूरे बांसवाड़ा काे देखा। इसके बाद फिर से एडवेंचर शुरू हुआ। अब बच्चे इसी ट्रैक से वापस भंडारिया मंदिर तक पहुंचे। फन फेस्टिवल द समर कैंप की टीम ने बताया कि यह कैंप शहर के बच्चों को नए-नए अनुभव दिलाने का पूरा प्रयास करता है। इसलिए इस वर्ष इस कैंप में ट्रेकिंग को भी जोड़ा गया है। जिससे बच्चों का स्टेमिन, खुद में विश्वास बढ़ सके। इसी प्रकार फन फेस्टिवल टीम हर साल कैंप में ऐसी ही नई-नई ऐक्टिविटी जाेड़ती रहेगी। ताकि बच्चाें का सर्वांगिण विकास हाे सके।

आपके लिए खास : आप बताएं, हम पूरा करेंगे
फन फेस्टिवल टीम शहरी बच्चाें के सर्वांगिण विकास के लिए कई तरह के प्रयास और बदलाव कर रही है। इसी क्रम में आप भी कैंप में किस तरह की नई एक्टिविटी की जा सकती है, इसके बारे में अपने विचार बताएं। ताकि बच्चे ज्यादा सीख सकें। इसके लिए हमें 9414224360 नंबर पर वाट्सएप और ईमेल [email protected] कर सकते हैं

शेयर करे

More news

Search
×