Home News Business

गाड़ी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, एस पी से की कार्यवाही की मांग

Banswara
गाड़ी दिलाने  के नाम पर धोखाधड़ी, एस पी से की कार्यवाही की मांग
@HelloBanswara - Banswara -

दानपुर थान क्षेत्र में एक साल पहले गुजरात से गाडी खरीदने के नाम से रूपये लेकर फाइनेंस करने के मामले में 3 लोगो पर धोखाधड़ी करने का अओप लगते हुवे जांच कर कार्यवाही की मांग की।

कालाखेत निवासी कालूराम ने एसपी को दी रिपोर्ट में बताया कि एल साल पहले वेव निवासी कैलाश चरोप्ता ने खुद को एजेंट बताते हुवे हुवे गुजरात से फाइनेंस से गाड़ी दिलाने की बात  की। जिस पर कैलाश, सेवालाला, मुकेश व संजय चारों गुजरात के इडर में गाड़ी देखने गए।रियाज मोहम्मद के वहा ले गए जहाँ उसको महिंद्रा मेक्स जी जे 23 एच 3114 देखी। पसंद आने पर खरीदी कीमत 3 लाख 30 हज़ार बताई। जिसमे उस गाड़ी के एवज में 50 हज़ार नकद दिए। शेष राशी फाइनेंस में उसके मिलने वाले विनोद यादव निवासी बांसवाडा से बात कर शेष रही का फाइनेंस करवाने का आश्वासन दिया। जिस पर उसे एक लाख और देने को कहाँ तो उसने चार हिस्सों में 40, 20, 30 व 10 हज़ार इस तरह से कुल एक लाख और दे दिए। 15 दिन बाद वे लोग वापस आये और कहाँ की उसकी गाड़ी का लौन कैंसिल हो गया है। वे लोग उससे गाड़ी वापस ले गया व उसके दिए 1.5 लाख की राशी उसे लोटा देना का आश्वासन दिया।

शेयर करे

More news

Search
×