Home News Business

बोरों में छिपाए थे 4 लाख के तंबाकू उत्पाद, मकान छोड़ भागा आरोपी

Banswara
बोरों में छिपाए थे 4 लाख के तंबाकू उत्पाद, मकान छोड़ भागा आरोपी
@HelloBanswara - Banswara -

दानपुर क्षेत्र के ककई डूंगरी में दानपुर पुलिस ने गुरुवार काे कार्रवाई करते हुए 4 लाख की कीमत के 24 हजार विमल पान मसाला और 24 हजार तंबाकू पाउच जब्त किए। दानपुर थानाधिकारी सज्जनसिंह ने बताया कि बीते काफी दिनों से क्षेत्र में अवैध रूप से पान मसाला और तंबाकू उत्पाद लाकर बेचने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा कुछ दिनों से संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जा रही थी। गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दानपुर के निकट ककई डूंगरी में पान मसाला और तंबाकू उत्पाद लाया गया है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामचंद्र पुत्र मानजी के घर छापा मारा तो उसके वहां से 4 थैले विमल पान मसाला, एक थैला तंबाकू पाउच जब्त किया। विमल के एक थैले के 6 हजार पान मसाला पाउच होते है। इस तरह 4 थैलों में 24 हजार विमल पान मसाला पाउच और एक थैले में 24 हजार तंबाकू पाउच मिले। लॉकडाउन के प्रतिबंध में इसकी अनुमानित कीमत 4 लाख आंकी गई। हालांकि मकान मालिक पुलिस के आने से पहले ही खुला घर छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सभी विमल पान मसाला व तंबाकू पाउच जब्त कर केस दर्ज किया है। गाैरतलब है कि सरकारी द्वारा प्रदेश में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने के बाद जिले में उसकी कालाबाजारी बढ़ गई है। वहीं कई जगह छिपकर बेचा भी जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

शेयर करे

More news

Search
×