Home News Business

महावीर इंटरनेशनल का 45 वा स्थापना दिवस पीड़ित मानवता सेवा एवं कोरोना जागरण संकल्प के साथ मनाया

Banswara
महावीर इंटरनेशनल का 45 वा स्थापना दिवस पीड़ित मानवता सेवा एवं कोरोना जागरण संकल्प के साथ मनाया
@HelloBanswara - Banswara -

महावीर इंटरनेशनल के वागड़ जोन डूंगरपुर बांसवाड़ा द्वारा संस्था का 45 वा स्थापना दिवस पीड़ित मानवता सेवा एवं कोरोना जागरण संकल्प के साथ सभी 25सेवा केन्द्रो मै एक साथ मनाया गया. 

स्थापना दिवस पर अपने ऑनलाइन सन्देश मै अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर अजीत कोठिया ने वागड़ क्षेत्र में महावीर इंटरनेशनल द्वारा कोरोना बचाव, राहत व जनजागरण क्षेत्र में की गई सेवाओं की सराहना करते हुए सभी कोरोना वीरों का अभिनन्दन किया. कोठिया ने कहा की अब लोकडाउन नहीं है इसलिए अब कोरोना से लड़ना अब हम सबकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है. हमें मास्क पहनना है, बार बार हाथ धोने है, गर्म पानी पीना है व सोशियल डिस्टेंस बनाये रखना है, अभी कोरोना गया नहीं है, हमारे आस पास ही है और इसे हम सावधानिया रख कर ही भगा सकते है. 

जोन चेयरमैन डूंगरजी पटेल, जोन सचिव सुरेश गाँधी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद दोषी ने कोरोना काल में बांसवाड़ा माही, डडूका, गढ़ी परतापुर, नौगामा, खोडन, सागवाड़ा वामा, बागीदोरा, डूंगरपुर, कलिंजरा एवं डूंगरपुर युथ व वीरा प्रियदर्शना केन्द्रो ने सराहनीय काम किया है. इस काल में बांसवाड़ा, डडूका एवं डूंगरपुर केन्द्रो ने थर्मल स्कैनिंग का काम भी किया. 

45वर्ष के जीवन काल में वागड़ क्षेत्र में महावीर इंटरनेशनल की विशिष्ट पहचान बनाने में वीर अजीत कोठिया, वीर विनोद दोषी, डूंगरलाल पटेल, वीरा भुवनेश्वरी मालोत, वीर मणिलाल कोठारी एवं वीर महिपाल दोसी के सहयोग की अपैक्स व जोन द्वारा विशेष सराहना की गयी. स्थापना दिवस पर वृक्षरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया गया |

शेयर करे

More news

Search
×