Home News Business

पांच साल तक 5865 सरकारी कर्मचारी उठाते रहे राशन का गेहूं, 3242 से वसूले 5.57 करोड़

Banswara
पांच साल तक 5865 सरकारी कर्मचारी उठाते रहे राशन का गेहूं, 3242 से वसूले 5.57 करोड़
@HelloBanswara - Banswara -

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अब 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से वसूली, 2616 से वसूली बाकी


सरकारी नौकरी के बावजूद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (एनएफएसए) के तहत सिर्फ 2 रुपए किलो में गेहूं उठाते रहे। मामला खुला ताे पता चला कि जिले में ऐसे 5865 सरकारी परिवार है जिनके नाम से राशन दुकानों से गेंहूू उठता रहा। ऐसे में अब सरकार इनसे बाजार में बिक रहे आटे के भाव यानी 27 रुपए के भाव से गेहूं का पैसा वसूल कर रही है। जिले में ऐसे 5865 कर्मचारियों से 10.92 कराेड़ रुपए वसूले जाएंगे। जिनमें से अब तक अब तक 3249 परिवारों से 5.60 कराेड़ रुपए वसूले जा चुके है। इसका पता तब चला जब पंजीकृत लाखाें लाेग महीनाें से गेहूं नहीं ले रहे थे। लेकिन योजना में शामिल हाेने के लिए लगातार आवेदन आ रहे थे। समीक्षा की गई ताे हकीकत का पता चला। प्रवर्तन अधिकारी मणि खींची ने बताया कि एनएफएसए योजना के तहत सितंबर, 2016 से ऐसे परिवारों की सूची तैयार की गई है जाे सरकारी कर्मी है और राशन का गेहूं उठाया। जिनसे अब 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चालान भरवाया जा रहा है। प्रदेश की बात करे ताे 85 हजार कर्मचारियों वसूली हाेनी है। गौरतलब है कि प्रदेशभर में 85 हजार कर्मचारी चिह्नित किए जा चुके हैं, जिनसे 114 करोड़ रुपए की वसूली की जानी है।


सरकारी नाैकरी बाद में लगने पर 2.42 कराेड़ की छूट
जिले में वैसे ताे 6147 परिवारों से 13.34 कराेड़ की वसूली की जानी प्रस्तावित थी लेकिन जांच में सामने आया कि कई ऐसे भी थे जिनकी सरकारी नाैकरी बाद में लगी। जिसके कारण ऐसे 282 परिवारों से 2.42 कराेड़ रुपए की वसूली पर छूट दी गई है। गौरतलब है कि एनएफएसए योजना के तहत अन्त्याेदय, बीपीएल और स्टेट बीपीएल परिवारों काे 1 मार्च, 2019 से 1 रुपए प्रति किलो और शेष एपीएल से चयनित परिवारों काे 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गेहूं वितरित किया जा रहा है।
उपखंड कर्मचारी वसूली राशि
आनंदपुरी 743 5391455
बागीदाैरा 950 7117506
बांसवाड़ा 876 1989467
गढ़ी 1519 11649067
घाटाेल 870 19534929
कुशलगढ़ 460 5359230
सज्जनगढ़ 582 3712536
छाेटीसरवन 147 1326323

शेयर करे

More news

Search
×