पहले एसपी ने की पैदल गश्त, फिर सभी डिप्टी से कराई, एसडीएम ने घाटोल के हैड कांस्टेबल का चालान कटवाया

जिले में काेराेना संक्रमिताें के बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस ने निगरानी अाैर गश्त बढ़ा दी है। शुक्रवार काे शहर में चार संक्रमित सामने अाने के बाद एसपी कैसरसिंह शेखावत ने रात को शहर के विभिन्न इलाकों में पैदल गश्त कर हर आने जाने वाले से पूछताछ कर हालात जाने। एसपी ने माेहन काॅलाेनी, पुराना बस स्टैंड, राजतालाब क्षेत्र, काॅलज राेड समेत विभिन्न इलाकाें में पैदल गश्त कर हालाताें का जायजा लिया। इसके बाद सभी डिप्टी अाैर एसएचअाे काे भी उनके थाना इलाकाें मंे रात 11 बजे तक खुद पैदल गश्त कर निगरानी रखने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि संक्रमण के मामले बढ़े हैं, एेसे में लाॅकडाउन की शत प्रतिशत पालना कराना बेहद जरूरी है। किसी भी तरह की ढिलाई संक्रमण फैलाने की वजह बन सकती है। एेसे में सभी अधिकारियाें काे उनके इलाके में खुद रात काे पैदल गश्त करने के निर्देश दिए ताकि फील्ड से पता चल सके कि रात के समय असल में गली-माेहल्लाें में क्या स्थिति है। अधिकारियाें के घूमने से जाब्ते का मनाेबल बढ़ता है अाैर वह अाैर भी ज्यादा सतर्कता बरतते है। दूसरी ओर शुक्रवार रात को शहर में बेवजह वाहन लेकर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाई है। पुलिस ने शहर में 3 कार और 10 बाइक जब्त की है।
मास्क और हेलमेट नहीं पहना तो एसडीएम ने घाटोल के हैड कांस्टेबल का चालान कटवाया
घाटोल| कस्बे में बिना मास्क, बिना हेलमेट व यातायात नियमों को उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान घाटोल उपखंड अधिकारी बिंदुबाला राजावत ने सामने बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर घाटोल पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल बस्सु लाल और वकील अमृतलाल का भी सौ रुपए का चालान काटा। ये दोनों एक ही बाइक पर थे। शुक्रवार को पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वर वाहन चालकों के चालान बना 5 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला।