Home News Business

733 की जांच में 58 संक्रमित मिले, इनमें 9 बच्चे भी शामिल

Banswara
733 की जांच में 58 संक्रमित मिले, इनमें 9 बच्चे भी शामिल
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा. जिले में राेजाना काेराेना संक्रमण के नए मामले सामने अा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की अाेर से बुधवार काे 733 लाेगाें की जांच रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें से 58 संक्रमित मिले हैं। इनमें 9 की उम्र 18 साल या इससे भी कम है। शहर में एक स्कूली छात्र, एमजी अस्पताल में एक छात्रा अाैर एक कर्मचारी संक्रमित हुए हंै।
वहीं परतापुर के वाकावाड़ा में 80 वर्षीय बुजुर्ग अाैर घाटाेल के गाेरछा गांव में 6 वर्षीय बालक भी संक्रमित मिला है। भले ही संक्रमण की रफ्तार पिछले दिनों के मुकाबले धीमी पड़ी हाे, लेकिन फिर भी लगातार संक्रमित सामने अा रहे हैं। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि ज्यादातर काेराेना संक्रमित घर पर ही हाेम क्वारेंटाइन हाेकर अाैर डाॅक्टर की परामर्श से दवाई लेकर ठीक हाे रहे हैं। फिलहाल किसी भी संक्रमित काे अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है।

शेयर करे

More news

Search
×