Home News Business

फाल्टसे टूटी बिजली लाइन  युवक पर गिरी, करंट से मौत

Banswara
फाल्टसे टूटी बिजली लाइन  युवक पर गिरी, करंट से मौत
@HelloBanswara - Banswara -

बावलिया पाड़ा का मामला, रात को टूटी लाइन में सुबह तक रहा करंट, 14 घंटों बाद पहुंचे जिम्मेदार

जिले में डिस्कॉम की लापरवाही के कारण आए दिन कई जाने जा रहो हैं। चाहे यो डिस्कॉम के ही कर्मचारी क्‍यों न हो। या फिर चाहे. आम जनता। रविवार रात को ठीक ऐसा ही एक हादसा पाटन थाना क्षेत्र के नावलिया पाड़ा गांव में हुआ। रात करीब 8 बजे गांव में 11 केवी साइन मे फट आ जाने से लाइन टूटी और एक युवक पर गिर गई। युक्‍क दिनेश न मंगलसिंह को तुरंत ही लोग और परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर तो पहुंचे लेकिन उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दिनेश को लाइट फॉल्ट की जानकारी नहीं थी और वो अपने घर पर चारपाई पर बैठा हुआ था। दिनेश बीए फाइनल एवं आईटीआई पूरी कर चुका था। इस घटनाक्रम में ग्रामीणों का आरोप है कि जिस वक्‍त लाइन में फॉल्ट आया था तब संबंधित विभाग के कार्मिकों को सूचना भी दी गई, लेकिन उन्होंने लाइन को नहीं काटा। टूटी हुई लाइन में तक सप्लाई चालू रही। इस दौरान न तो विभाग का कोई कर्मचारी अधिकारी पुंचा और न ही प्रशासन, पुलिस से कोई आया। ग्रामीणों रतलाम-कुशलगढ़ मुख्य मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पाटन थाने से जाब्ता और जुहालगढ से तहसीलदार वीरेंद्र न्‍ह राठौड़ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिया तब जाकर ग्रामीण रोड पर से हटे। राठौड़ बोले-एक माह में सरकारी सहायता मिलेगी।

शेयर करे

More news

Search
×