राशन की दुकानों के लिए आवेदन जारी करने और जमा करने की तारीख बढ़ाई

बांसवाड़ा. जिले में 78 नई उचित मूल्य की सूजित की गई है। जिसके फॉर्म जमा करने की 22 को आखिरी तारीख थी, लेकिन अब विभाग ने आवेदन जारी करने और फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ा दी है। जिला रसद अधिकारी हजारैलाल आलोरिया ने बताया कि फले आवेदन जारी करने को 20 जनवरी और आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 23 जनकी थी, जिसको बढ़ाते हर आवेदन जारी करने की तिथि 25 जनवरी और आवेदस जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक कर दी है। नए दुकानों के सृजित करने के साथ 102 दुकानों में खाली पड़े पद भी भरे जा रहे हैं।