Home News Business

भूखंड पर अवैध कब्जा व धाेखाधड़ी करने के अाराेप में अाठ नामजद

Banswara
भूखंड पर अवैध कब्जा व धाेखाधड़ी करने के अाराेप में अाठ नामजद
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| भूखंड पर अनधिकृत कब्जा कर लेने, मारपीट करने अाैर धाेखाधड़ी करने के अाराेप में काेतवाली पुलिस ने अाठ जनाें के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार महादेव काॅलाेनी निवासी जयनारायण शुक्ला अाैर उनकी पत्नी कृति शुक्ला ने रिपाेर्ट दी कि उन्होंने सेनावासा निवासी हरीशचंद्र कलाल, गीतादेवी कलाल, डालिया निवासी माेहन कलाल, शांता देवी कलाल, शिव काॅलाेनी निवासी यज्ञदत जाेशी से अलग-अलग क्षेत्रफल के भूखंड क्रय किए थे।

कुल क्षेत्रफल 5945.40 वर्ग फीट है। 22 नवंबर काे भूखंड पर चार दीवारी निर्माण के दाैरान शाम काे शिव काॅलाेनी निवासी प्रकाश त्रिवेदी ने अवैध रूप से भूखंड में प्रवेश किया अाैर दीवार क्षतिग्रस्त कर दी। साथ ही एक सप्ताह के भीतर एक कराेड़ रुपए की मांग करते हुए धमकी दी। प्रार्थी ने पुलिस के कहने पर चारदीवारी का काम बंद करवा दिया। भूखंड में मवेशियाें के घुसने पर पुलिस अनुमति से जाली लगाई थी। अाराेपी प्रकाश, भगवतीशंकर जाेशी निवासी धार अाैर अन्य अाराेपी भूखंड पर रखी माेटर, केबल, लाेहे की चद्दर, सीसीटीवी कैमरे, जाली साथ ले गए। कब्जा करने की नियत से भूखंड पर रातोंरात दीवार बनवा दी। इसी दिन 5 दिसंबर काे रिपाेर्ट करने पर भी अाराेपियाें के खिलाफ काेई कार्यवाई नहीं की गई। रिपाेर्ट के अनुसार अाराेपी दंपती के भूखंड के हिस्से काे अवैध रूप से विक्रय करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने धाेखाधड़ी सहित अन्य धाराअाें में प्रकरण दर्ज किया है।

शेयर करे

More news

Search
×