Home News Business

मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित जमीन के चारों ओर अतिक्रमण, प्लॉट काटकर दे रहे पट्‌टे

Banswara
मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित जमीन के चारों ओर अतिक्रमण, प्लॉट काटकर दे रहे पट्‌टे
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के मंदारेश्वर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के लिए 35 बीघा 5 बिस्वा जमीन आवंटित की जा चुकी है लेकिन इसके चारों ओर भूमाफिया सुनियोजित ढंग से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर काबिज होते जा रहे हैं। पहले भी इस क्षेत्र में लगातार हो रहे अतिक्रमण के मामले उजागर करने पर तत्कालीन उपखंड अधिकारियों ने समय-समय पर नगर परिषद प्रशासन को साथ में लेकर अतिक्रमण हटवाए थे। लेकिन पूर्व में हटवाए गए अतिक्रमण पूर्ववत हो गए। जिससे ये साफ जाहिर है कि क्षेत्र के भू माफिया और असामाजिक तत्व किसी बड़े षड़यंत्र के तहत क्षेत्र में लगातार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की कार्यवाही को अंजाम देते जा रहे हैं। जिन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है। इधर क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए भूमाफियाओं ने प्राकृतिक नाले पर अवैध ढंग से निर्माण कर रखा है। इससे क्षेत्र में बारिश का पानी रुकने की समस्या उत्पन्न हो गई है और पहले भी ऐसी वारदातें हो चुकी हैं। वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विद्या निकेतन विद्यालय के पीछे मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित जमीन के आसपास अतिक्रमण रोकने में जिम्मेदार अधिकारी भी कतरा रहे हैं। वहीं क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण के मामले में शहर के गिरदावर माधवलाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित जमीन पर कॉलेज का निर्माण होगा। यदि कोई इस मार्ग में अतिक्रमण करता है तो उसे तुरंत हटा दिया जाएगा। वहीं इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज निर्माण जैसा महत्वपूर्ण कार्य होने को है और इस काम में अड़चनें उत्पन्न करने के लिए भूमाफिया पहले से सक्रिय हैं जो शहर में आसामाजिक तत्वों को लाकर कानून व्यवस्था को प्रभावित करना चाह रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण कार्य शुरू करवाने के समय भी दिक्कतेंआ सकती हैं, जिसका कारण अतिक्रमण ही होगा।

पहले भी प्रशासन को ज्ञापन दिया, कुछ नहीं हुआ
इधर क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर सुनियाेजित ढंग से किए जाने वाले अतिक्रमण की सूचना ज्ञापन के माध्यम से पिछले साल सितंबर माह में प्रशासन को दी गई थी। लेकिन उसके बावजूद मौके पर न तो अधिकारी पहुंचे और न ही किसी तरह की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। ऐसे में भू माफियाओं के हौसले बुलंद है।

शेयर करे

More news

Search
×