Home News Business

चुनाव में आगजनी, उपद्रव और पथराव करने वाले 11 आरोपियों को जेल भेजा

Banswara
चुनाव में आगजनी, उपद्रव और पथराव करने वाले 11 आरोपियों को जेल भेजा
@HelloBanswara - Banswara -

    लालावाड़ा में जनवरी 2020 के पंचायत चुनाव में हारने पर मचाया था उत्पात

    बागीदौरा के लालावाड़ा में 2020 में पंचायत चुनाव में आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव के आरोप में कलिंजरा पुलिस ने गुरुवार को 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया। सीआई महिपाल सिंह ने बताया कि 22 जनवरी 2020 को हारे हुए प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने लालावाड़ा पोलिंग बूथ पर रात को पथराव कर दिया। मतदान दलों को लेकर आए वाहनों को जला दिया, स्कूल परिसर में तोड़फोड की, कार्मिकों, जनप्रतिनिधि और पुलिस जाब्ते पर 300-400 लोगों ने कुल्हाड़ी, पत्थर और लट्‌ठ लेकर हमला कर दिया। अतिरिक्त पुलिस जाब्ते के पहुंचने पर उपद्रवी भाग गए थे, जो पिछले 15 माह से फरार थे। पुलिस ने लालावाड़ा निवासी प्रभुलाल पुत्र तेजिया पटेल, नरेश पुत्र जीतमल पटेल, शंभूलाल पुत्र कला पटेल, राकेश पुत्र जीतमल पटेल, सुभाषचंद्र पुत्र नानालाल पटेल, राकेश पुत्र धन्ना पटेल, राजेश उर्फ राजू पुत्र हरदार पटेल, प्रकाशचंद्र पुत्र रामजी पटेल, मणिया पुत्र वालेंग, कमा पुत्र रामजी पटेल, पवन पुत्र लवजी पटेल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×