Home News Business

80 गांव-ढाणियों को मिलेगा शुद्ध पानी

Banswara
80 गांव-ढाणियों को मिलेगा शुद्ध पानी
@HelloBanswara - Banswara -

जिले में फ्लोराइड प्रभावित इलाकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने फ्लोराइड पानी से प्रभावित इलाकों में शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए
सोलर डीएफयू लगाने के निर्देश दिए है। जिले में 80 गांव-ढाणियों में 125 सोलर डीएफयू लगाए जाएंगे। इसको लेकर विभाग को स्वीकृति भी मिल गई है, जिनका कुल खर्च 19 करोड़ रुपए आएगा। जिले में सबसे ज्यादा 57 सोलर डीएफयू घाटोल पंचायत समिति में लगाए जाएंगे। सोलर डीएफयू पानी की टंकी पर लगाया जाएगा, इससे फ्लोराइड खत्म हो जाएगा और लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिलेगा। इससे पहले भी जिले में करीब तीन सौ सोलर डीएफयू लगाए हुए हैं। जलदाय विभाग के एसई लालचंद डांगी ने बताया की पहले विभाग ने इन क्षेत्रों में सर्वे किया गया था। जिससे हर पंचायत समिति में सर्वे से पता चला कि किस इलाके में फ्लोराइड पानी ज्यादा है। जिन इलाकों में अब सोलर डीएफयू लगना है। उन इलाकों में पहले हैंडपंप में डीएफयू लगाया गया। था जिसके रखरखाव की अवधि भी खत्म हो गई और हैंडपंप पर लगे डीएफयू भी बंद हो गए। जिसके बाद सरकार को इन इलाकों का ब्योरा भेजा था। जिसके बाद अब सरकार ने 125 सोलर डीएफयू लगाने की स्वीकृति दे दी है। इनका 7 साल संचालन संधारण होगा। जिले की घाटोल पंचायत समिति में 57, बांसवाड़ा में 21, गढ़ी में 21, सज्जनगढ़ में 12, गंगड़तलाई 6, आनंदपुरी में 4, बागीदौरा में 04 सोलर डीएफयू लगाए जाएंगे ताकि वहां के लोगों को शुद्ध पानी मिल सके।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×