Home News Business

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 8, 664 परिवारों ने पंजीयन कराया

Banswara
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 8, 664 परिवारों ने पंजीयन कराया
@HelloBanswara - Banswara -

    बांसवाड़ा| मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बांसवाड़ा जिले में अब तक 8 हजार 664 परिवारों द्वारा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देश पर इन दिनों जिले भर में जिला प्रशासन इस कवायद में जुटा हुआ है कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जिले में लक्ष्य के अनुरूप अधिकाधिक लोग इस योजना से जुड़ जाएं ताकि बीमारी के इलाज के वक्त यह योजना उनके लिए संजीवनी साबित होकर जीवन रक्षा का वरदान दे सके। योजना में पंजीयन के लिए शहर में वार्ड और जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर काम किया जा रहा है। अब तक किए गए पंजीयन में आनन्दपुरी पंचायत समिति में 1057, अरथूना पंचायत समिति में 641, बागीदौरा पंचायत समिति में 411, बांसवाडा पंचायत समिति में 524, बांसवाडा नगर परिषद क्षेत्र में 994, छोटी सरवन पंचायत समिति में 711, गागडतलाई पंचायत समिति में 345, गढी पंचायत समिति में 1552, घाटोल पंचायत समिति में 656, कुशलगढ पंचायत समिति में 689, कुशलगढ नगरपालिका क्षेत्र में 105, सज्जनगढ़ पंचायत समिति में 488, तलवाड़ा पंचायत समिति में 489 एवं परतापुर-गढ़ी नगरपालिका क्षेत्र में 2 से भी अधिक परिवारों द्वारा पंजीकरण कराया जा चुका है।


    स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए वरदान से कम नहीं : इस योजना में 850 रुपए जमा करा कर कोई भी जुड़ सकता है। इसमें जरूरत पड़ने पर पांच लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क उपलब्ध होगा। इस योजना में खाद्य सुरक्षा से जुड़े लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। इनके अलावा के लोगों के लिए पंजीकरण की जरूरत है और इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रेल है। मात्र आठ दिन शेष रहते हुए जिला प्रशासन की भरसक कोशिश यही है कि जिले के अधिक से अधिक लोग इस योजना में अपना पंजीकरण करवा लें ताकि स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से जिलेवासी सुरक्षित भविष्य महसूस कर सकें।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×