Home News Business

दशहरा मेला 26 से:ठेका 28.51 लाख का, नई जगह से नगर परिषद को 21.50 लाख आय कम

Banswara
दशहरा मेला 26 से:ठेका 28.51 लाख का, नई जगह से नगर परिषद को 21.50 लाख आय कम
@HelloBanswara - Banswara -
नगर परिषद की ओर से काॅलेज खेल मैदान में 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक लगने वाले दशहरा मेले के लिए बोली प्रक्रिया बुधवार को हुई। इसमें अंतिम बोली राशि 28 लाख 51 हजार रुपए रही जो पिछले मेले से 21.50 लाख रुपए कम है। पिछली बार यह बाेली 50.01 लाख रुपए तक गई थी। लेकिन बाेली दाता ने महज 25 लाख रुपए ही चुकाए। करीब 1 घंटे तक चली बाेली प्रकिया में 22 बाेलियां लगी। अंतिम बाेली 28.51 लाख रुपए अंबिका टेंट हाउस के प्रवीण कंसारा ने लगाई।

मेले में शुरुआती 10 दिन रामलीला का मंचन होगा। बाद के दिनों में गरबा, सांस्कृतिक संध्या, कवि सम्मेलन, कॉमेडी स्टार नाइट के आयोजन कराए जाएंगे। मेले में स्टाॅल काे 4 भागाें में बांटा जाएगा। मुख्य मार्ग से सटकर 31 दुकानें 10 बाय 15 की साइज की हाेंगी। 40 फीट जगह छाेड़कर इसी साइज की 52 दुकानें, इसके पीछे 32 और अंतिम डी ब्लाॅक में 60 फीट जगह छाेड़कर 18 दुकानें लगेंगी। रातीतलाई राेड की तरफ 30 स्टाॅल लगाई जाएंगी। छाेटे झूलाें के लिए खेल स्टेडियम से सटकर 33000 स्क्वेयर फीट का स्पेस रहेगा। खुली बाेली के दाैरान सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, जिला कोषाधिकारी के प्रतिनिधि, एक्सईएन पवन नुवाल, एईएन संजय फिलिप, आरआई देवेंद्रपालसिंह मौजूद रहे।

झूलाें के लिए 100, स्टाॅल के लिए ~75 प्रति वर्गफीट परिषद ने बाेली के दाैरान शर्त रखी है कि झूलाें के लगाने के लिए बाेली दाता 100 रुपए प्रति वर्गफीट की दर से किराया वसूल सकता है। वहीं स्टाॅल के लिए यह दर 75 रुपए प्रति वर्गफीट रहेगी। अंबिका टेंट हाउस काे जाे बाेली लगाई गई है वह राशि दाे किश्तों में जमा करानी हाेगी, पहली किश्त वर्कऑर्डर जारी करते वक्त और दूसरी किश्त 6 अक्टूबर तक जमा करानी हाेगी। इसके बाद हर राेज की 2000 रुपए पेनल्टी वसूली जाएगी।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×