बढ़ती ठंड के चलते फसलों पर पड़ने लगा पाला, खेतों में जलने लगी फसलें, किसानों की चिंता बढ़ी

बरड़िया से मनीष शर्मा की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ (बरड़िया). हवा के बदले रुख से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. लोग एक बार फिर सुबह-सुबह अलाव का सहारा लेते हुए नजर आ रहे है. मौसम में बदलाव के साथ ही घन्ना कोहरा छाने से किसानों की चिंताएं बढ़ गई है. मौसम में बदलाव के चलते क्षेत्र में घने कोहरे के साथ ठंड का असर भी देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी। लेकिन एक बात से ठंड का असर शुरू होने के कारण खेतों में पाला गिरते हुए नजर आ रहा है. ठंड का असर फसलों पर पड़ता हुआ दिख रहा है. अधिक ठंड के चलते पाले की वजह से फसलें जलने लगी है. तापमान मैं बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर से ठंड के प्रकोप से फसलें खराब हो रही है जिसके कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है. फसलों पर ठंड का असर पड़ने से किसान उन्हें बचाने के लिए कई तरह के जतन करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इधर अफीम की फसलों पर भी ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है. पहले अफीम की खेती करने वालों किसानों के लिए पक्षियों का प्रकोप और अब ठंड के कारण अफीम की फसलों की सुरक्षा की चिंता किसानों के लिए और बढ़ गई है.