Home News Business

ऋण की किश्ताें का भुगतान नहीं हाेने से एनपीए बढ़ने का मामला सामने आया

Banswara
ऋण की किश्ताें का भुगतान नहीं हाेने से एनपीए बढ़ने का मामला सामने आया
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| सरकार के दिशा निर्देशानुसार कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए बांसवाड़ा जिले की जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय एवं समीक्षा बैठक अग्रणी जिला बैंक कार्यालय, बैंक ऑफ बड़ाैदा द्वारा रखी गई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि राकेश चंद्र शर्मा के मुख्य आतिथ्य में डिजिटल माध्यम माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर हुई।


बैठक में अग्रणी जिला प्रबंध हेमेंद्र जायसवाल ने विभिन्न सरकारी योजनाओं में लंबित आवेदनों के निस्तारण के लिए सभी बैंकों को निर्देशित किया। सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने वार्षिक साख योजना वर्ष 2020-21 के अंतर्गत जिले के व्यवसायिक लक्ष्य एवं प्राप्ति पर सदन में चर्चा की। उन्होंने ने बताया की वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बांसवाड़ा जिले के विभिन्न सरकारी योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित कर बैंक शाखाओं को प्रेषित कर दिए गए हैं। अग्रणी जिला प्रबंध हेमेंद्र जायसवाल ने सभी जिला स्तरीय समन्वयकों से योजना बना कर वार्षिक साख योजना 2021-22 एवं सरकारी योजनाओं के लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्देशित किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर नें विभिन्न योजनाओ के बारे में बैंक अधिकारियो एवं अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों से सार्थक चर्चा की। राकेश चंद शर्मा ने बैंक अधिकारियों एवं सरकारी विभागों को निर्देशित किया। बैंकर्स समिति के बैठक के बाद जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक के दौरान निदेशक आर सेटी चंद्रकांत बरणा ने आर सेटी के कार्यक्रमों के बारे में सदन को जानकारी दी एवं जिले के सभी बैंकरों से संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों के ऋण आवेदनों के निस्तारण के सम्बन्ध में अनुरोध किया। डी.डी.एम. नाबार्ड विश्राम मीणा द्वारा जिले में नाबार्ड के सहयोग से चलने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न बैंक अधिकारियों ने बताया कि जिले में विभिन्न योजनाओं में ऋण स्वीकृत किये जाते हैं लेकिन इन ऋणों में समय पर ग्राहकों द्वारा किश्त नहीं जमा नहीं की जाती है, जिससे जिले का एनपीए बढ़ रहा है।

शेयर करे

More news

Search
×