Home News Business

इंदिरा रसोई में शराबियों का उत्पात: सच जांचने पहुंचे CMHO, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक व अल्प संख्यक विभाग के PO

Banswara
इंदिरा रसोई में शराबियों का उत्पात: सच जांचने पहुंचे CMHO, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक व अल्प संख्यक विभाग के PO
@HelloBanswara - Banswara -

इंदिरा रसोई में गरीबों को मिलने वाली दो वक्त की रोटी का जायका शराबियों से बिगड़ रहा है। शाम के समय शराबी वहां पहुंचकर अक्सर उत्पात करते हैं। इससे वहां खाना खाने वाले लोगों के अलावा रसोई संचालक को परेशानी का मुंह देखना पड़ा है। इंदिरा रसोई का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे जिला स्तरीय अधिकारियों को बुधवार को ऐसी ही समस्याएं सुनने को मिलीं। अलग-अलग जगहों की इंदिरा रसोई जांचने गए CMHO डॉ. एचएल ताबीयार व डिप्टी CMHO डॉ. राहुल डिंडोर, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. राकेश पंड्या तथा अल्पसंख्यक विभाग के PO पीयूष पंड्या को संचालकों से ऐसी ही बातें सुनने को मिलीं। हालांकि, विभागीय अधिकारियों की ओर से रसोई संचालकों को कुछ खास निर्देश दिए गए, लेकिन ओवरऑल सभी जगहों पर रसोई के हाल अच्छे देखने को मिले। वहीं कुछ जगहों पर खाना खाने वाले लोगों ने भी संतोष जताया।

शिकायत और सुझाव नंबर वाले बोर्ड को लेकर निर्देश देते CMHO
शिकायत और सुझाव नंबर वाले बोर्ड को लेकर निर्देश देते CMHO

लाइव देखी खाना बनाने की व्यवस्था

CMHO डॉ. ताबीयार और डिप्टी CMHO डॉ. डिंडोर ने जयपुर रोड पर खाटू श्याम मंदिर के समीप इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया। दोनों ही जिम्मेदारों ने रसोई में बनने वाले भोजन की पूरी व्यवस्थाएं देखीं। नजदीक से खाना बनते हुए भी देखा। अधिकारियों ने कुक से भी बातचीत की। डॉ ताबियार ने शिकायत और सुझाव देने वाले बोर्ड पर 5 नंबरों की जगह केवल दो नंबर देखकर नाराजगी जताई और बाकी के नंबर भी लिखने का सुझाव दिया। संचालक ने बताया कि रात के समय शराबी परेशान करते हैं। अधिकारियों ने रसोई संचालक को इस बारे में बांसवाड़ा SP को प्रार्थना-पत्र देने की सलाह दी। इसके बाद डॉ. ताबीयार जिला अस्पताल परिसर की इंदिरा रसोई पहुंचे। वहां पर रसोई के आसपास सफाई रखने के निर्देश दिए। यहां रसोई का संचालन ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से हो रहा है।

खाने का जायका लेते आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक।
खाने का जायका लेते आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक।

PO ने दी रिपोर्ट
इधर, अल्पसंख्यक विभाग के PO पीयूष पंड्या ने नए बस स्टैंड क्षेत्र स्थित रसोई की व्यवस्था जांची। वहां भोजन की औसत गुणवत्ता के साथ रोटी में सुधार की अपेक्षा जताई। कार्मिकों का व्यवहार भी ठीक बताया। परिसर में नाली की खराबी और डोर-टू-डोर कचरा मैनेजमेंट की अनदेखी यहां सामने आई। यहां कुछ समय के लिए सर्वर डाउन था। इसलिए रजिस्टर में एंट्री की गई। संचालक ने बताया कि शाम को 7 से 8 के बीच शराबी खाना खाने आते हैं। वह ज्यादा खाने की डिमांड करते हैं। इससे व्यवस्था बिगड़ती है। यहां औसत 25 से 30 गरीब लोग प्रतििदन नि:शुल्क भोजन भी करते हैं। परिसर के समीप आमजन खुले में पेशाब करते हैं, जो बड़ी समस्या है।

खिड़की काउंटर से खाना लेते हुए आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक।
खिड़की काउंटर से खाना लेते हुए आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक।

आयुर्वेद विभाग के मुखिया को सब ठीक मिला
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. राकेश पण्ड्या ने ग्रामीण विकास सेवा संस्थान की ओर से मंगलम कॉम्पलेक्स के सामने कॉलेज रोड स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया। यहां रसोईघर की व्यवस्था सही पाई गई। निदेशक ने खुद ने यहां बने हुए खाने का स्वाद लिया। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए।

लोगों के साथ इंदिरा रसोई में बैठकर खाना खाते हुए अल्पसंख्यक विभाग के पीओ।
लोगों के साथ इंदिरा रसोई में बैठकर खाना खाते हुए अल्पसंख्यक विभाग के पीओ।

पानी की खामी पर किया पाबंद
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक नित्यानंद पाठक ने इन्दिरा रसोई का निरीक्षण किया।साफ-सफाई व खाने की व्यवस्था अच्छी मिली, लेकिन वाश बेसिन के पास पानी फैलने की समस्या देखने को मिली। इस पर कर्मचारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
यहां दिखी पानी की कमी
इसी तरह कृषि विभाग (विस्तार) के उपनिदेशक दलीपसिंह ने सिंटेक्स मिल, खांदू कॉलोनी में संचालित इंदिरा रसोई की जांच की। उन्होंने कतार में टोकन लेकर भोजन किया। खाने का स्वाद अनुकूल मिला। लेकिन, पानी सप्लाई की व्यवस्था खराब मिली।

शेयर करे

More news

Search
×