Home News Business

कोरोना राहत के तृतीय चरण मे पक्षियों के पेयजल प्रबंधन

Banswara
कोरोना राहत के तृतीय चरण मे पक्षियों के पेयजल प्रबंधन
@HelloBanswara - Banswara -

महावीर इंटरनेशनल डडूका द्वारा कोरोना राहत के तृतीय चरण मे पक्षियों के पेयजल प्रबंधन हेतु गांव की कुछ बस्तियों में मिट्टी से बने पारम्परिक सकोरे बाँटे गये. 

आयोजन का शुभारम्भ रामोर स्थित हनुमान मंदिर परिसर से प्रारम्भ किया गया. वहाँ अतिप्राचीन वट वृक्ष पर सकोरे लटका कर पानी भरा गया. सदस्यों ने मलाना रोड की एवं रतनपुरा बस्तियों मे घर घर जाकर रस्सिया बांध कर सकोरे स्वयं टांगे एवं उनमे पानी भर घर वालो से रोज इसमें पानी भरने का अनुरोध किया ताकि हमारी पक्षियों की प्रजातियों की रक्षा की जा सके. कार्यक्रम में यूथ डायरेक्टर सुंदरलाल पटेल, सचिव सूरजमल अहारी, कोषाध्यक्ष योगेश सोनी, MI डायरेक्टर अजीत कोठिया, संरक्षक मणिलाल सुथार, जगदीश वागडिया, दिलीप बुनकर, फ़तेह सिंह चौहान, सरपंच रेखा महवाई, राजेश महवाई, गलजी भाई पाटीदार, हितेश शाह एवं अशोक एम शाह सहित कई सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे. इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल ने कहा की कोरोना संक्रमण के दौर में हमें पर्यावरण को मजबूती देने मे सहायक पक्षियों को नहीं भूलना चाहिए, पक्षियों के कारण ही पर्यावरण संरक्षित एवं संतुलित बना रहता है और महावीर इंटरनेशनल इस काम में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. MI का आज से प्रारम्भ ये सेवा प्रोजेक्ट सप्ताह भर चलेगा.

शेयर करे

More news

Search
×