संभागीय आयुक्त भट्ट ने कार्यभार ग्रहण किया
प्रदेश सरकार के बांसवाड़ा को संभाग घोषित करने के बाद आईएएस राजेंद्र भट्ट को संभागीय आयुक्त के तौर पर विशेषाधिकारी नियुक्त किया। भट्ट ने शुक्रवार देर शाम को कार्यभार ग्रहण किया। जहां आईजी एस परिमला, कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा, एडीएम और एएसपी ने उनका स्वागत किया। शुरुआात में संभागीय आयुक्त भट्ट को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
भट्ट ने बताया कि उनकी पदभार संभालने के बाद प्राथमिकता रहेगी कि वो बांसवाड़ा में मिनी सचिवालय बनाने की दिशा में तेजी से काम आगे बढ़ाएं। आगे कहा कि आईजी और संभागीय आयुक्त कार्यालय में कार्मिकों और अधिकारियों के पद भरने की प्रक्रिया जुलाई के अंत तक पूरी कर दी जाएगी।