Home News Business

डिस्काॅम ने 145 जगह पकड़ी बिजली चोरी, 13 लाख जुर्माना

Banswara
डिस्काॅम ने 145 जगह पकड़ी बिजली चोरी, 13 लाख जुर्माना
@HelloBanswara - Banswara -

डिस्कॉम के विभिन्न सतर्कता दलों ने शुक्रवार को जिले के कई क्षेत्रों में छापे मारकर 13.44 लाख की चोरी पकड़ी। अधीक्षण अभियंता के प्रावैधिक सहायक नितिन दोसी ने बताया कि एक्सईएन टीए टू एसई ने बिजली चोरी के पांच मामले पकड़े और 72 हजार की बिजली चाेरी का अाकलन कर सात वीसीआर बनाईं। वहीं एक्सईएन बांसवाड़ा एम फर्नांडीज ने बिजली चोरी के 66 मामले पकड़ कर 5.01 लाख की बिजली चाेरी का अाकलन कर 81 वीसीअार बनाई। एक्सईएन बागीदौरा ने बिजली चोरी के 46 मामले पकड़ कर 5.33 लाख रुपए की बिजली चाेरी का अाकलन कर 68 वीसीआर तैयार की। एक्सईएन कुशलगढ़ ने बिजली चोरी के 26 मामले पकड़े और 2.38 लाख रुपए बिजली चोरी का आकलन कर 47 वीसीआर तैयार की। वहीं शुक्रवार को कुल 145 बिजली चोरी के मामले पकड़ कर 13.44 लाख बिजली चोरी का आकलन कर 195 वीसीअार बनाई गई हैं। गौरतलब है कि 27 जून को डिस्कॉम के अधिकारियों ने एक दिन में 277 जगह जांच की गई, इसमें 177 घरों में बिजली चोरी पकड़ी थी। विभाग ने इन बिजली चाेरों पर 19.96 लाख का जुर्माना भी लगाया था। जिसमें सबसे ज्यादा एक्सईएन बांसवाड़ा की ओर से 83 घरों की जांच की थी, जिसमें 79 घरों में चोरी पाई गई थी।

शेयर करे

More news

Search
×