Home News Business

डिस्कॉम ने जिले में 123 जगह बिजली चोरी पकड़ी, 15.38 लाख रुपए जुर्माना वसूला

Banswara
डिस्कॉम ने जिले में 123 जगह बिजली चोरी पकड़ी, 15.38 लाख रुपए जुर्माना वसूला
@HelloBanswara - Banswara -

11 जिलों में 9174 जगहों पर छापा मारा , 1657 जगह पकड़ी बिजली चोरी, साढ़े 4 करोड़ जुर्माना


अजमेर डिस्कॉम के सभी 11 जिलों में बिजली चोरों के खिलाफ विशेष सतर्कता अभियान चलाया गया। इसके तहत इस बार डिस्कॉम की टीम ने एक साथ 9174 जगहों पर छापा मारा। इसमें 1657 जगहों पर बिजली चोरी और 404 जगहों पर बिजली के दुरुपयोग के मामले सामने आए हैं। इन पर 4.45 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया। प्रबन्ध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम ने इस साल 10 प्रतिशत से कम बिजली छीजत का लक्ष्य रखा है। इसमें सभी अधिकारियों को सतर्कता जांच के लिए निर्देशित किया है। इस सप्ताह निगम के इंजीनियरों ने 11 जिलों में 9174 परिसरों की जांच की। बांसवाड़ा सर्किल में में 123 मामलों पर 15.38 लाख रुपए की वसूली की गई है। डिस्कॉम की टीम में सबसे अधिक झुंझुनूं जिले के अभियंताओं ने 256 बिजली चोरी के मामले पकड़े जिन पर 48.43 लाख रुपए जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त अजमेर शहर वृत में 13 मामलों पर 2.05 लाख, अजमेर जिला वृत में 26 मामलों पर 3.42 लाख, भीलवाड़ा में 47 मामलों पर 25.22 लाख, नागौर में 240 मामलों पर 5.35 लाख, सीकर में 169 मामलों पर 40.60 लाख, उदयपुर में 92 मामलों पर 13.62 लाख, राजसमंद में 32 मामलों पर 3.79 लाख, डूंगरपुर में 46 मामलों पर 6.50 लाख, चितौडग़ढ़ में 209 मामलों पर 37.95 लाख तथा प्रतापगढ़ में 37 मामलों पर 7.79 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×