Home News Business

अतिवृष्टि से खराब हुई फसल खराबे के मुआवजे की मांग

Banswara
अतिवृष्टि से खराब हुई फसल खराबे के मुआवजे की मांग
@HelloBanswara - Banswara -

वाग्धरा संस्थान के माध्यम से जनजातीय स्वराज सहयोग संगठनों के सहयोग इकाई की ओर से गांगड़तलाई ब्लॉक में खरीफ की फसल को अतिवृष्टि के कारण नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि कोरोना के कारण पहले ही लोगों का रोजगार खत्म हो गया है। काम धंधा चौपट हो गया है। खेती कर जैसे तैसे कर लोग अपना गुजारा कराना चाहते हैं तो इस साल अतिवृष्टि से सारी फसलें खराब हो गई। ऐसे में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है।

वागधरा के जनजातीय स्वराज संगठन के माध्यम से किसानों के बैनर तले तहसील कार्यालय पहुंचे और जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान वागधारा के कार्यक्रम प्रबंधक रोहित स्मिथ, हिम्मतलाल, तेरसिंह, नाथू, उदयसिह, सविता, प्रभुदास, विनोद, दिनेश पटेल आदि उपस्थिति रहे।

शेयर करे

More news

Search
×