शांति बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

बांसवाड़ा| शहर के व्यापारियों ने गुरुवार को एसपी को परिवाद देकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के रिक्ला कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से शहर में व्यापारियों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को बसूली के लिए धमकी मिल रही है। स्थानीय आपराधिक तत्व बाहरी आपराधियों को बुलाकर शरण देते हैं। उन्हें स्थानीय व्यापारियों का नंबर देकर धमकियां दिलवाते हैं। कई बार लोगों ने इसकी पुलिस में शिकायत की। इस पर पुलिस ने उन अपराधियों को फ्कड़ा लेकिन उन्हें जासिवाड़ा जलाने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई मंडल ने एसपी से पिछले दिनों व्यापारी ईरशाद हुसैन पर हुई फायरिंग का उल्लेख करते हुए कहा कि पुलिस ने इसमें त्वरित कार्रवाई करते छुए फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन उन्हें बांसवाड़ा बुलाने वाले आरोपियों की अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।