Home News Business

थड़ा में विद्यालय में काढ़ा पिलाया गया

थड़ा में विद्यालय में काढ़ा पिलाया गया
@HelloBanswara - -

मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिये आयुर्वेद औषधियों से निर्मित क्वाथ का निमार्ण अनुभवी चिकित्सकों की देख रेख में कर शुक्रवार को प्रातः 12 बजे से आमजन एवं राजकीय विद्यालय में स्वाईन फ्लु,मलेरीया, प्रतिश्याय, कास आदि मौसमी बिमारियों से बचाव के लिये एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धन हेतु वितरित किया गया।

आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करीबन आठ सौ विद्यार्थी और दो हज़ार ग्रामीणों को काढ़ा पिलाया गया।

इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच भेरुलाल मीणा । आयुर्वेदिक डॉक्टर दशरथ गायरी । उपसरपंच किशोर पाटीदार । राधेश्याम पाटीदार । स्कूल प्रधानाचार्य । वैध सिंह प्रजापत । आदि मौजूद रहे ।

आयुर्वेदिक डॉक्टर दशरथ गायरी का कहना था कि मौसमी बीमारियों मौसमी बीमारियां स्वाइन फ्लू बुखार जैसी अन्य बीमारियों से निपटने के लिए जो आयुर्वेदिक काढ़ा अमूल्य दवाई है से बचने के लिए शरीर में आयुर्वेदिक काढ़ा  बहुत ही जरूरी हैं ।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×