Home News Business

जिले में शादी कर अाई शिक्षक अभ्यर्थी व कनिष्ठ सहायकों की काउंसलिंग अाज

Banswara
जिले में शादी कर अाई शिक्षक अभ्यर्थी व कनिष्ठ सहायकों की काउंसलिंग अाज
@HelloBanswara - Banswara -

कनिष्ठ लिपिकों के 308 पद खाली, काउंसलिंग में 151 ही पद दिखाएंगे


जिले में प्रारंभिक शिक्षा विभाग अाैर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार काे अलग-अलग भर्तियों में काउंसलिंग होगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक भर्ती 2016 अाैर 2018 के तहत उन शिक्षिका अभ्यर्थियों काे काउंसलिंग कर पदस्थापन दिया जाएगा, जाे नाॅन टीएसपी अाैर अन्य राज्यों से शादी कर टीएसपी क्षेत्र में अाई हैं। जिले में करीब एेसी 31 महिलाएं हैं। एडीईओ सूरज पाटीदार ने बताया कि काउंसलिंग सुबह 11 बजे प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में ही हाेगी। इसमें 2016 अाैर 2018 के लेवल प्रथम के 9 अभ्यर्थी, लेवल 2 के 17, बीएल श्रेणी के कुल 2 अभ्यर्थी सहित 31 शामिल हाेंगे। इस दाैरान उन्हें मूल दस्तावेज व छायाप्रतियां, व्यक्तिगत पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फाेटाे, विशेष श्रेणी के अभ्यर्थी काे उस श्रेणी का प्रमाण पत्र लाना हाेगा। इधर, माध्यमिक शिक्षा विभाग की अाेर से बुधवार से 151 कनिष्ठ सहायक जाे 2018 में चयनित हुए थे, उन्हें विभाग में पदस्थापन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया की जाएगी। अधिक संख्या हाेने के कारण 50-50 के ग्रुप में वरियता के अाधार पर अलग-अलग दिन दस्तावेज सत्यापन, काउंसलिंग कराई जाएगी। यह प्रक्रिया 10 जुलाई तक जारी रहेगी। काउंसलिंग प्रक्रिया में कुछ अभ्यर्थियों में यह नाराजगी भी देखी गई कि विभाग द्वारा जिले में सभी रिक्त पद नहीं दिखाकर महज 151 रिक्त पदाें की सूची जारी की गई है जाे दूर दूर के क्षेत्र के स्कूल कार्यालय हैं।

शेयर करे

More news

Search
×