सुवाला में मिला कोरोना संदिग्ध, चार दिन से बीमार फिर भी नहीं कराया इलाज, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

मेडिकल टीम ने सर्वे के दौरान घर से पकड़ा, पुणे में चाय की दुकान पर करता है काम
कोरोना वायरस का चौथा संदिग्ध मंगलवार को सामने आया, जिसमें वायरस से जुड़े लक्षण सामने आने पर एमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है। यहां वार्ड प्रभारी डॉ. समीर खान के संदिग्ध के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। संदिग्ध पिछले 4 दिनों से बुखार, सर्दी और खांसी से पीड़ित हैं। सुवाला निवासी युवक पुणे में चाय की होटल पर काम करता है। जो 21 मार्च को पुणे से कलिंजरा बाइपास उतरा। जहां से वो अपने घर गया। संदिग्ध के बुखार भी सामान्य नहीं बल्कि 104 डिग्री तक था। यह संदिग्ध अपने परिवार के लोगों सहित गांव के भी कई लोगों और बस में सवार अन्य यात्रियों के संपर्क में आया होगा। इधर, चिकित्सा विभाग की टीम ने घर पर सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर संदिग्ध के संपर्क में आए लोगों को होम आइसोलेटेड कर दिया है। इधर, बागीदौरा में ही एक युवक कजाकिस्तान से लौटा है, जिसे भी स्थानीय स्तर पर स्क्रिनिंग के बाद एमजी अस्पताल रैफर किया। उसे होम आइसोलेटेड कर दिया गया। वहीं प्रतापगढ़ से अाए दो पुरुष को होम आइसोलेटेड कर दिया है। वहीं एक दिन पहले छत्रसालपुर के संदिग्ध युवक की रिपाेर्ट बुधवार काे अाएगी।