प्रतापगढ़ जेल में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, 31 और पॉजिटिव निकले, जेल में पॉजिटिव का आंकड़ा 59 पंहुचा

प्रतापगढ़. यहां जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढकऱ 59 तक पहुंच गया है। यहां एक जुलाई को 26 पॉजिटिव आने पर उनके सम्पर्क में आए 106 के सेंपल लिए गए थे। इनमें से शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 31 और पॉजिटिव आए है। इनमें से एक पॉजिटिव स्टाफ कर्मचारी भी पाया गया है। ऐसे में सभी को यहीं पर आइसोलेशन वार्ड बनाकर उपचार शुरू कर दिया गया है। जेलर शिवेन्द्र शर्मा ने बताया कि जेल परिसर में ही चिकित्सा विभाग की ओर से आइसोलेशन वार्ड बनाकर उपचार शुरू कर दिया गया है। पूरे जेल परिसर को सील कर दिया गया है।