Home News Business

सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कांग्रेस देंगी आज श्रद्धांजलि

Banswara
सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कांग्रेस देंगी आज श्रद्धांजलि
@HelloBanswara - Banswara -

ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज़ 23 जनवरी 2020 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर  सुबह 11 बजे समस्त कांग्रेस पदाधिकारियो व कार्यकर्त्ता द्वारा ज़िला कांग्रेस कमेटी भवन में बैठक आयोजित कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी जायेगी।  

पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट इमरान खान पठान ने  कहा कि सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था । वह नेता जी के नाम से भी जाने जाते हैं । नेताजी भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा भी उनका उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। इस दौरान कांग्रेस के प्रत्येक विभाग के पदाधिकारीगण, समस्त वरिष्ठ व युवा कांग्रेसजन, वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधिगण के साथ तमाम कांग्रेसी विचारधारा के कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे ।

शेयर करे

More news

Search
×