Home News Business

किसानाें काे मिलने वाली अनुदान राशि की जानकारी छिपाने की शिकायत

Banswara
किसानाें काे मिलने वाली अनुदान राशि की जानकारी छिपाने की शिकायत
@HelloBanswara - Banswara -

पूर्व पंचायत समिति सदस्य और अधिवक्ता शंकरलाल निनामा ने सहायक निदेशक कृषि विस्तार काे पत्र लिखकर किसानाें काे दी जाने वाली अनुदान राशि से संबंधित जानकारी छिपाने की शिकायत की है। पत्र में बताया कि एसटी और बीपीएल किसानाें काे सिंचाई के लिए पाइपाें की खरीदारी के लिए सरकार की ओर से 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। साल 2021-22 के लिए याेजना के तहत किसानाें का चयन कर प्रस्ताव भेजा जा रहा है। प्रस्ताव में किसानाें का संपूर्ण ब्याैरा में बहुत से काश्तकाराें के बैंक खाते मुंबई में दर्शाए जा रहे है। अधिवक्ता ने आशंका जताई कि विभाग के कर्मचारी किसी फर्म से सांठ-गांठ कर किसानाें काे मनमाने दामाें पर पाइप दे रहे है। किसानाें का बैंक खाता खाेलकर पासबुह और चैकबुक अपने पास ही जाम कर ली जा रही है। पत्र में आशंका जताई की कि किसानाें काे मिलने वाली अनुदान राशि से उन्हें वंचित किया जा रहा है।

शेयर करे

More news

Search
×