Home News Business

लॉकडाउन में कालाबाजारी करने वालों की 18001806030 पर करें शिकायत

Banswara
लॉकडाउन में कालाबाजारी करने वालों की 18001806030 पर करें शिकायत
@HelloBanswara - Banswara -

7230086030 पर मैसेज से कर सकते हैं शिकायत


बांसवाड़ा | प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन एवं नाइट कर्फ्यू के दौरान उपभोक्ता खाद्य वस्तुएं एवं हाइजीन प्रोडक्ट की कालाबाजारी करने वाले एवं एमआरपी से ज्यादा दाम वसूलने वाले व्यापारी एवं दुकानदारों की शिकायत राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 1800-180- 6030, व्हाट्सएप नंबर 7230086030 एवं वेबसाइट www.consumeradvise.in पर कर सकते हैं। शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव नवीन जैन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए वीकेंड लॉकडाउन एवं नाइट कर्फ्यू जैसे निर्णय लिए गए हैं। खाद्य वस्तुओं, मेडिकल स्टोर एवं प्रोडक्शन यूनिट को आवश्यक आपूर्ति बनाए रखने के लिए आपदा प्रबंधन के तहत प्रतिबंधों से बाहर रखा गया है। खाद्य वस्तुएं एवं हाइजीन प्रोडक्ट्स वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में उचित कीमतों पर उपलब्ध है।

शेयर करे

More news

Search
×