Home News Business

चाइनीज मांझे को लेकर नगर परिषद की टीम ऐक्टिव : दुकान खुलते कार्रवाई की, अतिक्रमण हटवाए, हिदायत देकर छोड़ा

Banswara
चाइनीज मांझे को लेकर नगर परिषद की टीम ऐक्टिव : दुकान खुलते कार्रवाई की, अतिक्रमण हटवाए, हिदायत देकर छोड़ा
@HelloBanswara - Banswara -

शहर में चाइनीज मांझे और प्लास्टिक थैलियों की बिक्री पर कार्यवाही शुरू हो गई है। नगर परिषद टीम शहर ने कई दुकानों पर जांच की। इसके तहत नगर परिषद टीम से सुबह तकरीबन 10 बजे गांधी मूर्ति से अभियान की शुरुआत की। चांदपोल गेट, पीपली चौक, आजाद चौक, पाला पुल और नई आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान टीम सदस्यों ने दुकान के बाहर रखे सामान और होर्डिंग्स वगैरह भी हटवाए। साथ ही दुकान के बाहर रखे स्कूल, बेंच सहित अन्य सामान जब्त किए। वहीं, पाला पुल पर बैठे सब्जी विक्रेताओं को एक बार फिर मैदान में बैठने की हिदायत दी गई। व्यापारियों ने बिना रोष जताया अतिक्रमण हटाने में सहयोग किया। कुछ लोगों ने आनाकानी की लेकिन समझाइश के बाद वे भी मान गए।

मांझे की दुकान पर पहुंची टीम।
मांझे की दुकान पर पहुंची टीम।

दुकानों में चायनीज मांझे की भी जांच

अभियान के दौरान टीम की ओर से विभिन्न दुकानों में चाइनीज मांझे को लेकर भी जांच की गई। दुकानों में जांच के दौरान चाइनीज मांझा नहीं मिला।आरआई देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि कार्यवाही में 50 किलो पॉलीथिन जब्त की गई। चाइनीज मांझा महज एक ही दुकान में प्राप्त हुआ। यह कार्यवाही संक्रांति तक जारी रहेगी।

प्लास्टिक जब्त कर ले जाते हुए।
प्लास्टिक जब्त कर ले जाते हुए।

अभियान के दौरान ही प्लास्टिक थैली को लेकर भी कार्रवाई की गई। इस मौके विभिन्न प्रतिष्ठानों ने तीन कट्टे प्लास्टिक थैली बरामद की गई। जिसे जब्त किया गया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×