Home News Business

चोरी और ज्यादती के आरोप में पकड़े दाे बाल अपचारी बाथरुम की खिड़की तोड़कर भागे

Banswara
चोरी और ज्यादती के आरोप में पकड़े दाे बाल अपचारी बाथरुम की खिड़की तोड़कर भागे
@HelloBanswara - Banswara -

22 अगस्त को भेजा था बाल संप्रेषण गृह में, तीन भागे, एक पकड़ा गया

शहर के डायलाब रोड स्थित बाल संप्रेषण गृह से दो बाल अपचारी रविवार रात को भाग गए। घटनाक्रम रात को करीब 12 बजे हुआ। तीन बाल अपचारी बाथरूम की खिड़की तोड़कर भाग निकले, इनमें एक काे चाैकीदार ने पीछा कर पकड़ लिया। जाे दाे बाल अापचारी भाग छूटे वे अभी 22 अाैर 23 अगस्त काे ही संप्रेषण गृह भेजे गए थे। उन पर चाेरी अाैर ज्यादती का अाराेप है। संप्रेषण गृह से इस तरह खिड़की तोड़कर एक साथ तीन बाल अपचारियों के भागने की घटना ने सुरक्षा की पोल भी खोल दी है। रात को खिड़की तोड़ने की घटना से साफ होता है कि अपचारियों की यह सुनियोजित साजिश थी। इसकी भनक संप्रेषण गृह के सुरक्षा प्रहरियों को नहीं लग पाई। संप्रेषण गृह प्रभारी अशीन शर्मा ने बताया कि संप्रेषण गृह में 16 बाल अपचारी और 31 बच्चे है। रात को सुरक्षा के लिए दो चौकीदार तैनात किए हैं। रात करीब 12 बजे तीन बाल अपचारी खिड़की ताेड़कर अाैर दीवार फांदकर भाग निकले। शाेर सुनकर चाैकीदार उनके पीछे भागा अाैर एक काे पकड़ लिया। दाे अपचारी हाथ नहीं अाए। भाग निकले दोनों बाल अपचारियों के परिजनों से संपर्क किया है, जल्द ही दोनों को तलाश लिया जाएगा। काेतवाली में दी रिपोर्ट में दुर्गेश कुमार ने बताया कि 17 वर्षीय बाल अपचारी अरथूना थाना क्षेत्र का और एक आनंदपुरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों को किशोर न्याय बोर्ड बांसवाड़ा ने 22 और 23 अगस्त को संप्रेषण गृह भेजने के आदेश दिए थे। दोनों ही अपचारी चोरी और ज्यादती के आरोप में पकड़े गए थे।। गौरतलब है कि संप्रेषण गृह से पहले भी बाल अपचारियों के भागने की घटनाएं हो चुकी हैं।

शेयर करे

More news

Search
×