Home News Business

कोर्ट भवन में गुणवत्ता से काम नहीं नाराज दिखे चीफ इंजीनियर चिन्नहरि

Banswara
कोर्ट भवन में गुणवत्ता से काम नहीं नाराज दिखे चीफ इंजीनियर चिन्नहरि
@HelloBanswara - Banswara -

पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर बिल्डिंग चिन्न हरि मीणा मंगलवार काे बांसवाड़ा पहंुचे। पीडब्ल्यूडी के एसई रामहेत मीणा, एक्सईएन गजेंद्र लाेढ़ा, एईएन निखिल चाैधरी, एईएन अनिल अार जाेशी सहित अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने बांसवाड़ा में माही परिसर में नव निर्माणाधीन जिला अदालत व अधीनस्थ अदालतों के भवनाें का निरीक्षण िकया।
माैके पर चल रहे निर्माण कार्याे की गुणवत्ता जांची। इस दाैरान पाई गई तकनीकी खामियों पर उन्होंने एईएन अनिल अार. जाेशी से सवाल किए ताे उन्हें जवाब देते नहीं बना। एक माैके पर चीफ इंजीनियर ने एईएन जाेशी से वहां बन रही दीवार की एक सीमेंटेड ईंट पर मुक्का मारने काे कहा। हल्का सा मुक्का लगाते ही वह ईंट दूर जा िगरी। चीफ इंजीनियर शब्दों की बजाय अपने चेहरे से गुस्से का इजहार करते रहे। गुणवत्ता विहीन काम पाए जाने पर तीखी निगाहों से अफसरों काे घूरते रहे। भास्कर से बातचीत में चीफ इंजीनियर चिन्न हरि ने कहा कि टेक्निकल इंप्रूवमेंट की काफी जरूरत है। इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों काे निर्देश दिए हैं। डिटेल में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर रामहेत मीणा बता देंगे। उल्लेखनीय है कि चिन्न हरि मीणा काे सात राेज पूर्व ही चीफ इंजीनियर, बिल्डिंग के पद पर लगाया है। चीफ इंजीनियर के रूप में सबसे पहले वे बांसवाड़ा में विभागीय कार्याे के निरीक्षण पर पहंुचे। गौरतलब है कि निर्माणाधीन कोर्ट भवन को लेकर किए गए सरियों के टेंडर में गड़बड़ी को लेकर भास्कर ने खुलासा किया था। इसके बाद भवन निर्माण में भी गड़बड़ी की आशंका बढ़ गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्कालीन चीफ इंजीनियर से चार्ज लेकर मीणा को कार्यभार सौंपा था।

शेयर करे

More news

Search
×