Home News Business

पहाड़ी पर मवेशी चराने गई महिला पर आकाशीय बिजली गिरी, मौत

Banswara
पहाड़ी पर मवेशी चराने गई महिला पर आकाशीय बिजली गिरी, मौत
@HelloBanswara - Banswara -

पहाड़ी पर मवेशी चराने गई महिला पर आकाशीय बिजली गिरी, मौत

घाटाेल जिले में शुक्रवार काे दिन में बादलों की गर्जना और कड़ाके की बिजली के साथ कहीं तेज ताे कहीं हल्की बारिश हुई। घाटोल क्षेत्र में शुक्रवार शाम को करीब आधा घंटा मूसलाधार बारिश हुई। शाम 4 बजे घाटोल के वाड़गुन गांव के जगमेर जोगीमाल पहाड़ी पर मवेशी चराने गई 25 वर्षीय रमीला पुत्री कचरू चरपोटा पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रमीला की तीन साल पहले करीब के गोरछा गांव में विवाह कराया था, पति से अनबन के चलते 6 माह पहले तलाक हो गया। तब से रमीला वाड़गुन में अपने पीहर में रहकर घरेलू काम में हाथ बंटाती व मवेशी चराने का काम करती थीमवेशी भी आए चपेट में : तलवाड़ा. जिले में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कई मवेशी भी चपेट में आए गए। पनासी छोटी में बिजली गिरने से नानूलाल वरजी चरपोटा की दो भैंसों व चिबड़ा तलाई में छगन चौखा की गाय की मौत हो गई।आनंदपुरी. शुक्रवार दोपहर कस्बे समेत आसपास के इलाके में कड़ाके की बिजली और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ करीब डेढ़ घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। डोकर सरपंच गंगेश्वर पटेल ने बताया कि नानजी पुत्र गंगजी पटेल के दो बैल महुए के पेड़ से बंधे थे, तब आकाशीय बिजली गिरने से एक बैल की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। वहीं कालू पुत्र गलू पटेल के घर के पास बिजली गिरने से भैंस की मौत हो गई। बरजड़िया गांव में विजेंद्र भगोरा की बकरी, टामटिया गांव में शांता पुत्र कलु आदिवासी की गाय व बैल की मौत हो गई।सज्जनगढ़. दिनभर उमस और गर्मी के बाद दोपहर 3 बजे सज्जनगढ़ में करीब एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान मोतिया गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नाथू पुत्र तेजा गरासिया के घर के पीछे बंधे दो बैलों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रोहनवाड़ी ग्राम पंचायत टांडी नानी के टांडी मोटी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से शंभू और शांतिलाल की एक-एक गाय की मौत हो गई। दोनों गायें पेड़ के नीचे बंधी थी। सरपंच और ग्रामीणों ने पीड़ित पशुपालकों को आर्थिक मुआवजा दिलाने की बात कही।मृतका रमीला

जिले में दो महिलाएं और एक पुरुष झुलसा, भर्ती

परतापुर. गढ़ी के साकरिया गांव के रावल मोहल्ले में घर के आंगन में बैठी 52 वर्षीय तुलसी पत्नी रतना रावल आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कमर और कंधे के पास झुलस गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। छाजा. पंचायत के नवाटापरा गांव में दोपहर में मूसलाधार बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मीरा पत्नी रामचंद्र ताबियार और कांतिलाल पुत्र पूजा ताबियार घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल ले गए, जहां इलाज जारी है। वहीं छाजा में तेज बारिश और बिजली के झटके से 11 केवी बिजली की लाइन का तार टूट गया, जिस कारण लाइट बंद हो गई। सूचना पर बिजली सप्लाई बंद कर कार्मिकों ने खेत से टूटे तार को हटवाया।

शेयर करे

More news

Search
×