Home News Business

PM मोदी की बैठक के बाद CBSE 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षाएं टलीं

Banswara
PM मोदी की बैठक के बाद CBSE 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षाएं टलीं
@HelloBanswara - Banswara -

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने बुधवार को CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ा फैसला लिया। सरकार ने 4 मई से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी और 12वीं की फिलहाल टाल दी है। सरकार अब 1 जून को 12वीं की परीक्षा पर फैसला करेगी। एग्जाम कराने का फैसला हुआ तो छात्रों को 15 दिन का वक्त दिया जाएगा, यानी परीक्षा 15 जून के बाद ही होगी। ये फैसले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बैठक में लिया गया। शिक्षा मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शॉर्ट नोटिस पर 12वीं के ऑनलाइन एग्जाम भी संभव नहीं हैं।

राजस्थान बोर्ड ने भी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं टालीं
CBSE की परीक्षाएं टलने के कुछ घंटे बाद राजस्थान सरकार ने भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने रखा था। उन्होंने इसे मंजूरी दे दी। सरकार ने 8वीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का फैसला लिया है। राजस्थान में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा 6 मई से शुरू होने वाली थीं। वहीं, 8वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा भी 5 मई से शुरू हो रही थी। ये परीक्षा भी रद्द हो गई हैं। सरकार अब जल्द ही सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला कर सकती है।

2024 Fun Festiva
शेयर करे

More news

Search
×