Home News Business

कार- बाइक की टक्कर, 3 घायल, लोग वीडियो बनाते रहे, रोडवेज चालक ने पहुंचाया अस्पताल

Banswara
कार- बाइक की टक्कर, 3 घायल, लोग वीडियो बनाते रहे, रोडवेज चालक ने पहुंचाया अस्पताल
@HelloBanswara - Banswara -

उदयपुर स्टेट हाइवे पर गनोड़ा और लोहारिया के बीच शुक्रवार दोपहर कार और बाइक की टक्कर में दो युवक और एक युवती घायल हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार 2 युवक व एक युवती बाइक पर लोहारिया की तरफ जा रहे थे।

सामने से आ रही कार से बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार पालोदा निवासी कमलेश पुत्र कालिया निनामा, कैलाश पुत्र जग्गू चरपोटा, माया पुत्री रणछोड़ कटारा निवासी भीमपुर के पैर टूट गए। सूचना पर मोटागांव थानाधिकारी छबिलाल मय जाब्ता पहुंचे और सड़क से वाहनों को हटा आवागमन सुचारू करवाया। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्‌ठा हो गई। सब लोग वीडियो बनाते नजर आए, लेकिन किसी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई।

उस दौरान उदयपुर से आ रही रोडवेज बस के चालक वणवासा निवासी महेंद्रसिंह ने मानवता दिखाते हुए घायल माया व कैलाश को उठाकर रोडवेज बस में बैठाया और सीधे गनोड़ा अस्पताल ले गए, जहां दोनों का इलाज शुरू किया। वहीं कमलेश के घुटने की हड्‌डी बाहर निकल गई थी, जिसे 108 एंबुलेंस से बांसवाड़ा रैफर किया, जहां से परिजन सागवाड़ा ले गए।

शेयर करे

More news

Search
×