Home News Business

साली से दोस्ती की और पत्नी को भेजे अभद्र मैसेज : सोशल मीडिया पर सास को भला बुरा कहा, दो फर्जी आईडी से हुई बदमाशी, पीड़ित विवाहिता की ओर से पति ने दर्ज कराई एफआईआर

Banswara
साली से दोस्ती की और पत्नी को भेजे अभद्र मैसेज : सोशल मीडिया पर सास को भला बुरा कहा, दो फर्जी आईडी से हुई बदमाशी, पीड़ित विवाहिता की ओर से पति ने दर्ज कराई एफआईआर
@HelloBanswara - Banswara -

सोशल मीडिया पर अपरिचित नए चेहरे से दोस्ती करना मुसीबत बन सकता है। बांसवाड़ा में रोशनी जैन के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अनजान व्यक्ति ने पहले तो सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती की। कई दिनांे तक संपर्क में रहकर उसका विश्वास भी जीत लिया। मैसेज से बातचीत कर पूरे परिवार की जानकारी भी जुटा ली। अब रोशनी नाम का यही चेहरा युवती की शादीशुदा बहन से मैसेज कर उसकी मां के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। मैसेज में इतने गंदे अल्फाज काम में लिए गए हैं, जिसे पढ़ने मात्र से रोंगटे खड़े हाे जाएं। मामला सिर के ऊपर जाता देख शादीशुदा युवती के पति ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। उसने बताया कि मैसेज करने वाले व्यक्ति से उसकी सास को खतरा बना हुआ है। अब अनजान चेहरे को लेकर पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। पुलिस ने मामले में आईटी एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज किया है।

यह है पूरा मामला
थानाधिकारी रतनसिंह चौहान ने बताया कि दाहोद रोड स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले युवक ने रिपोर्ट दी है। युवक ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने पहले तो रोशनी जैन के नाम से दो फेंक आईडी बनाकर बांसवाड़ा निवासी उसकी साली से दोस्ती की। वह सोशल मीडिया के माध्यम से 8 जून से 11 जून तक उसके संपर्क में रहा। इसके बाद 22 जुलाई की रात को उसकी पत्नी के साथ मैसेज पर बात की। बातचीत में आरोपी ने धरियावाद निवासी उसकी सास को भला-बुरा कहा। बातचीत में आरोपी ने असहनीय भाषा का इस्तेमाल किया। शिकायत के साथ पीड़ित ने पुलिस को मैसेज का स्क्रीन शॉट भी सौंपा है। युवक ने अंदेशा जताया है कि फर्जी व्यक्ति से उसकी सास को खतरा बना हुआ है। आरोपी की अतिशीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए। थानाधिकारी चौहान ने कहा कि मामला दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आईटी एक्सपर्ट से मामले में सहयोग लिया जा रहा है। कोशिश रहेगी कि जल्दी ही मामले का खुलासा हो।

शेयर करे

More news

Search
×