Home News Business

3 बार नोटिस देने के बावजूद केबल ऑपरेटर्स ने जमा नहीं करवाया बकाया

Banswara
3 बार नोटिस देने के बावजूद केबल ऑपरेटर्स ने जमा नहीं करवाया बकाया
@HelloBanswara - Banswara -

एक्सईएन बोले- अजमेर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है, आदेश का इंतजार


इंटरनेट कंपनी और केबल ऑपरेटर्स द्वारा अभी तक डिस्कॉम के पोल का किराया जमा नहीं करवाया है। ओपरेटर्स की ओर से तारीख पर तारीख दी जा रही है। इधर, डिस्कॉम की ओर से अभी तक 3 बार नोटिस भी जारी कर दिया है। इसके अलावा 4 बार केबल ऑपरेटर्स की एक्सईएन एमडी चौधरी के साथ बैठक भी हुई है। निगम की ओर से बार-बार नोटिस भी कंपनियां गंभीरता से नहीं ले रही हैं। इसके चलते बीएसएनल एपटीटीएच, संकल्प ब्राॅडबैंड, मल्टी नेट ब्राॅडबैंड, डिशनेट फाइबर ब्राॅडबैंड, कापा ब्राॅडबैंड, हाई नेट किंग ब्राॅडबैंड, फाइबर नेस्ट ब्राॅडबैंड, गोल्डी डीजी नेट 8 कंपनियों ने अब तक बकाया जमा नहीं करवाया है। इन सभी ऑपरेटर्स का करीब 1.50 करोड़ रुपए बकाया है। डिस्कॉम की ओर से पोल से केबल काटने पर ऑपरेटर्स ने जल्द रुपए जमा करवाने की बात कही थी। तो वहीं अजमेर डिस्कॉम के एमडी एन.एस. निर्वाण लगातार जिला मुख्यालय से केबल रिकवरी को लेकर रिपोर्ट मांग रहे हैं। डिस्कॉम के एक्सईएन एमडी चौधरी ने बताया कि निगम की ओर से नोटिस दिए गए हैं। इसके बाद भी केबल आपरेटर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर अजमेर डिस्कॉम मुख्यालय से केबल किराए कि रिपोर्ट मांगी थी, जो हमने लिखकर भेज दी है। अब मुख्यालय से क्या आदेश आते हैं, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

शेयर करे

More news

Search
×