निजी ट्रेवल्स की बस पलटी, मची अफरा तफरी :चालक परिचालक दोनों सुरक्षित

आनंदपुरी कोबा सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार निजी ट्रेवल्स की बस पलट गई ।गनी मत रही बस में कोई सवारी नहीं थी, चालक परिचालक सुरक्षित हैं।मौके पर लोगों की लगी भीड़।स्थानीय निवासी प्रवीण सिंघाड़ा ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बस पलटने के साथ ही धमाके की आवाज सुनकर लोग एकत्रित हो गए और बस के पास दौड़कर गए तो बस में कोई सवारी नहीं थी ।चालक व परिचालक दोनों को कांच तोड़कर बाहर निकाल।बस जयपुर बांसवाड़ा की बताई जा रही है ।बस के पीछे मीनाक्षी लिखा हुआ है।
