अदालत में बतौर सबूत पेश करना है इसलिए बाकोर थाना पुलिस कर रही देखभाल
डूंगरपुर/बांसवाड़ा। डूंगरपुर जिले से ऊंट पर लाद कर गुजरात शराब की तस्करी के मामले में पुलिस पर मामले की जांच के साथ अब ऊंट की देखभाल का अतिरिक्त भार भी है। जब गुजरात राज्य की बाकोर थाना पुलिस के अधिकारी पेट्रोलिंग करते हुए सीमलनाड़ा जंगल में पहुंचे तो उन्होंने वहां ऊंट पर शराब लदी हुई पाई। ऊंट को लेकर जा रहा व्यक्ति भाग गया लेकिन पुलिस विदेशी शराब सहित ऊंट को महिसागर जिले के बाकोर थाने ले आई। पकड़ी गई शराब को माल खाने में रखवा दिया लेकिन ऊंट का मामला उलझ गया। इस पर बाकोर पुलिस स्टेशन के पीएसआई एम बी वाछाणी ने ऊंट को कुछ समय तो पुलिस स्टेशन परिसर में बंधवा कर रखा लेकिन रोज के लिए ऐसा किया जाना संभव नहीं था, इसलिए अब उसे थाने के पास एक खेत पर रखवाया है। ऊंट की देखभाल इसलिए भी जरूरी हो गई क्योंकि गुजरात पुलिस को ऊंट को बतौर सबूत ऊंट को अदालत में पेश करना है। दो दिन पहले पुलिस ने 62,500 रुपए की अवैध शराब के साथ ऊंट को पकड़ा था।