Home News Business

जंगल की जमीन का सेटलमेंट सर्वे नहीं होने के विरोध में भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

Banswara
जंगल की जमीन का सेटलमेंट सर्वे नहीं होने के विरोध में भाजपा ने सौंपा ज्ञापन
@HelloBanswara - Banswara -

    जंगल जमीन का सेटलमेंट सर्वे नहीं होने के विरोध में मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया है कि आजादी के बाद से अभी तक बांसवाड़ा विधानसभा में सेटलमेंट सर्वे नहीं हुआ है। जिसकी वजह से पूरा विधानसभा की आम जनता परेशान हो रही। भाजपा वरिष्ठ नेता महावीर बोहरा ने बताया कि आम नागरिक अपनी जमीन का उपयोग भी नहीं कर पा रहा है, वहीं नगर परिषद द्वारा जंगल किस्म की जमीन पर भी कन्वर्जन करके आवासीय प्लॉट बनाकर बेच रहे हैं। इससे यह साबित हो रहा है कि सारा नियम आम व्यक्तियों के लिए है, गरीबों को परेशान करने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है। बोहरा ने कहा कि आम नागरिकों को परेशान किया जा रहा है, किस्म जंगल बता कर भू माफिया एवं रसूखदार लोगों द्वारा आम गरीबों की जमीनों को ओने पौने दामों में खरीदा जा रहा है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रवीण गादिया जिला परिषद सदस्य हकरु मईडा, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर पटेल, भाजपा वरिष्ठ महावीर बोहरा, नगर अध्यक्ष नीलेश जैन, नगर महामंत्री अशोक शर्मा ,कन्हैया लाल राठौड़, पूर्व मंत्री दलीचंद मईडा, नगर मंत्री राजेश राणा,पार्षद सोनिया वैष्णव, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी, जितेंद्र वैष्णव ने सहित शामिल रहे।

    शेयर करे

    More news

    Search
    ×