जिला अस्पताल से पकड़ा बाइक चोर: 8वीं क्लास का है स्टूडेंट, 4 दिन पहले चुराई बाइक

महात्मा गांधी जिला अस्पताल से सोमवार दोपहर बाइक चोरी के आरोप में एक लड़के को पकड़ा गया। चोर खुद को 8वीं क्लास का स्टूडेंट बता रहा है। अस्पताल में साइकिल स्टैंड के ठेकेदार ने ही उसे पकड़ा। बाद में अस्पताल चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। अब आरोपी से कोतवाली थाने ले जाकर पूछताछ हो रही है। इससे पहले पकड़े गए चोर ने उसके साथी के पास चोरी की बाइक होना भी कबूल किया।

दरअसल, अस्पताल परिसर में साइकिल स्टैंड की पार्किंग का ठेका है। ये ठेका श्याम सुंदर सिंह के पास है। करीब चार दिन पहले पकड़ा गया चोर अस्पताल की पार्किंग में काम की तलाश में आया था। तब ठेकेदार ने उस पर विश्वास करते हुए काम दे दिया। इसके बाद आरोपी चोर उसके साथी के साथ छोटी सरवन निवासी एक व्यक्ति की पार्किंग में खड़ी बाइक लेकर रफूचक्कर हो गया। बाद में पीड़ित बाइक मालिक ने मामले की कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। गलती से आज वह उसी जगह पर फिर से बाइक चोरी करने की फिराक में आया था, जो कि पकड़ा गया। आरोपी ने बाइक चोरी के आरोपी की पहचान पनियाला निवासी होना बताया, जबकि खुद को टांटला का रहने वाला बताया। मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर ठेकेदार श्याम सुंदर ने बताया कि बाइक चोरी के बाद पीड़ित बाइक मालिक ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।
