Home News Business

दिया जा रहा है बढ़ावा: बिजली चोरी करने वालों को छूट, केवल 25% ही राशि देनी होगी

Banswara
दिया जा रहा है बढ़ावा: बिजली चोरी करने वालों को छूट, केवल 25% ही राशि देनी होगी
@HelloBanswara - Banswara -
एक तरफ जहां डिस्कॉम घाटे में चल रहा है तो वहीं बिजली चोरी करने वालों के लिए भी डिस्कॉम छूट योजना निकालकर चोरों को बिजली चोरी का बढ़ावा दे रही है। जहां बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जगह उन पर भरी गई वीसीआर में 25 से 40 प्रतिशत ही राशि जमा करनी पड़ रही है।

चुनावी साल में सरकार इस तरह की योजना देकर वोटरों का समर्थन हासिल करने में जुटी है, लेकिन ईमानदारी से बिजली का उपयोग करने वालों का क्या कसूर है। डिस्कॉम हर साल इस तरह एमनेस्टी योजना लाकर चोरी करने वालों को बहुत ज्यादा फायदा दे रही है।

डिस्कॉम ने अब बिजली चोरी और दुरुपयोग के मामलों के लिए 30 सितंबर तक एमनेस्टी योजना लागू की है। योजना के तहत लंबित पड़े बिजली चोरी पर दुरुपयोग के मामले सहायक अभियंता कार्यालय पर ही समाधान किया जा रहा है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×