Home News Business

तेज हवा के साथ बरशे मेघ, सड़के पानी में समा गई, गाड़ी गड्डे में गिरी, पेड़ टूटे

Banswara
तेज हवा के साथ बरशे मेघ, सड़के पानी में समा गई, गाड़ी गड्डे में गिरी, पेड़ टूटे
@HelloBanswara - Banswara -

आखिर कर दिनभर की गर्मी उमस और तपन के बाद शाम होते होते करीब 3 बजे आसमान में काले बादल छाने लगे और धीरे धीरे हवा तेज होने लगी, जो एक आंधी के रूप में बदल गई, और फिर क्या था उसी आंधी के साथ में 3:30 बजे बारिश की बूंदों की बोछार ने दस्तक दी और इसे देखने के लिए लोग अपने अपने छत्तों पर आ गए पर आंधी और बारिश की मुसलाधार बूंदों ने लोगो को बाहर टिकने नहीं दिया और घरों में जाकर ही लोगो ने इसका आनंद लिया, पर कई लोगों ने इस बारिश में नहाकर इसका लुप्त उठाया। मानसून की शुरुआती बारिश लोगो के मन को तरोताजा कर देती है क्यूंकि कई महीनों की गर्मी के कारण लोगो को इसका बेसबरी से इंतज़ार रहता है। 

बारिश तेज होने का इस प्रकार से अंदाजा लगा सकते है कि आज की इस बारिश से सड़के पानी में समा गई और आने जाने वालो को सड़कों के बिच गड्डे दिखना तक बंद हो गए और एक गाड़ी तो पुराने बस स्टैंड के पास गड्डे में गिर गई जिसे लोगों की मदद से बाहर निकला गया। इस तेज हवा और बारिश से कई पेड़ तक गिर गए।

वैसे तेज बारिश का दौर 4 बजे तक रहा और 4:30 बजे तक बारिश थम गई। 

शेयर करे

More news

Search
×